पश्चिम मिदनापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आबकारी विभाग के घाटाल सर्किल की टीम ने Monday रात को अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर छापामारी की. यह कार्रवाई दासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसुदेवपुर, राधाकांतपुर, हरि कृष्णपुर, राधाकृष्णपुर, पैरासी और दुलेपाड़ा आदि इलाकों में की गई.
अभियान के दौरान दो मामले दर्ज किए गए. टीम ने मौके से कुल 120 लीटर तैयार कच्ची शराब (चौलाई दारू) जब्त की, जबकि 1,840 लीटर अवैध रूप से किण्वित हो रहा फर्मेंटेड वॉश नष्ट किया गया. इसके साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त पांच उपकरण (अप्पर हेड) भी बरामद किए गए.
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी अवैध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को देने की अपील की गई है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

समुद्र ने न केवल व्यापार और संस्कृति बल्कि जिज्ञासा व साहस को भी दिशा दी है : नौसेना प्रमुख

दूध पीते ही कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों होने लगता है?

पत्नी को गर्भवती कराना चाहता था पति, लिया झाड़-फूंक का सहारा… फिर भी नहीं हुआ कोई असर तो कर डाला ऐसा कांड

Bihar Mahagathbandhan Manifesto 2025: तेजस्वी ने जारी किया महागठबंधन का घोषणापत्र, कहा- इसमें 5 साल का ब्लूप्रिंट किया

सुप्रीम कोर्ट के वकील बनने का मार्गदर्शन: अध्ययन और प्रक्रिया





