मुंबई, 7 अक्टूबर, (Udaipur Kiran News) . पालघर जिले के वसई स्थित मांडवी जिला परिषद शाला में वन्यजीव संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम मांडवी की वन क्षेत्रपाल श्रीमती रीता वैद्य के मार्गदर्शन में किया गया. इस माैके पर वन परिक्षेत्र कार्यालय मांडवी के वन अधिकारी अविनाश सरगर, वन अधिकारी गणेश वाघ, वनरक्षक ईश्वरी केंद्रे, वनरक्षक आशीष भोरे ने सेवा पर्व-प्रकृति के प्रति सेवा और जिम्मेदारी’ थीम पर जागरूकता की और बच्चों को वन्यजीव संरक्षण की जानकारी दी. इस दौरान वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, चॉकलेट आदि का वितरित किया गया. उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 2 से 8 अक्टूबर तक राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है. इसके तहत वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता की जाती है. साथ ही प्रकृति के प्रति सेवा और दायित्व की व्यापक भावना प्रदर्शित की जाती है.
(Udaipur Kiran) / कुमार
You may also like
अभी अभीः कानपुर में बीच बाजार भीषण बम बलास्ट, भारी फोर्स मौके पर-दहला इलाका
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले डरे साउथ अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बावुमा, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर कही ये बात
आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला` मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
जुबीन गर्ग मौत मामला : चचेरे भाई की गिरफ्तारी पर गरिमा गर्ग ने कहा, “न्याय पर पूरा भरोसा”
आईटी स्टॉक में क्या आगे तेज़ी आएगी, एक्सपर्ट ने बताया सेक्टर रोटेशन में आईटी सेक्टर क्यों चमक सकता है