मुरादाबाद, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि रतलाम मंडल ( पश्चिमी रेलवे ) के उज्जैन स्टेशन पर 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमाडलिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली चार गाड़ियों का परिवर्तित मार्ग द्वारा संचालन किया जाएगा.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 15 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग लक्ष्मी नगर देवदास मक्सी जंक्शन होते हुए किया जाएगा. 11 और 12 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14317 लक्ष्मीबाई नगर योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14310 योग नगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस 10 और 11 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14318 योग नगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लक्ष्मीबाई नगर देवास मक्सी जंक्शन होते हुए चलाया जाएगा. परिवर्तित मार्ग के दौरान यह चारों ट्रेनों का उज्जैन स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
IND vs WI: सिर्फ 15 रन और... भारतीय क्रिकेट के शिखर पर होंगे शुभमन गिल, पंत का रिकॉर्ड होगा चकनाचूर
प्रकृति मल्ला: नेपाल की हैंडराइटिंग क्वीन की कहानी
कहीं फेंका कूड़ा, तो कहीं थूके पान की पीक... मंदिर के कॉरिडोर का हाल देखकर भड़का व्लॉगर, वीडियो ने छेड़ी बहस
आज का अंक ज्योतिष: 11 अक्टूबर 2025 के लिए भाग्यशाली मूलांक
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस` भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन