-तंजानिया के टन ट्रेड कार्यक्रम में लगी हरियाणा के कई विभागों की प्रदर्शनी
-किसान युवा क्लब ने तंजानिया में आयोजित टन ट्रेड कार्यक्रम में लगाई आर्गेनिक उत्पादों की प्रदर्शनी
गुरुग्राम, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । तंजानिया के शाबा-शाबा निवेश कार्यक्रम के तहत गुरुवार को आयोजित टन ट्रेड कार्यक्रम में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों की एक प्रभावशाली प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने दोनों देशों के के बीच व्यापार और सहयोग के नए द्वार खोल दिए है तथा इसमें हरियाणा प्रदेश की भी अहम भूमिका साबित हुई।
हरियाणा सरकार के विदेश सहकारिता विभाग के सलाहकार पवन चौधरी के नेतृत्व में हरियाणा से प्रतिनिधिमंडल रवाना हुआ। उनके साथ डा. शालीन(आईएएस), हारट्रोन के एमडी जे गणेशन (आईएएस), वेयर हाऊस के सीईओ डा. शालीन (आईएएस), आयुष विभाग के निदेशक डा. साकेत कुमार(आईएएस), किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल भी इस कार्यक्रम में तंजानिया पहुंचे। कार्यक्रम में हरियाणा की प्रगति और नवाचारों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया गया। इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण आकर्षण किसान युवा क्लब (केवाईसी) द्वारा लगाई गई जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी थी, जिसने अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और तंजानिया सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इस पहल के परिणामस्वरूप अब हरियाणा से सीधे तौर पर तंजानिया में जैविक उत्पादों का निर्यात किया जाएगा, इसके साथ ही तंजानिया में होने वाले काजू व कॉफी का आयात भी किसान युवा क्लब द्वारा हरियाणा में करवाया जाएगा, जिससे हरियाणा के किसानों के लिए नए बाजार खुलेंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन तंजानिया के राजदूत बिश्वदीप डे व टन ट्रेड की निदेशिका लतिफा ने किया।
इस बारे में किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल ने बताया कि हरियाणा के विदेश सहकारिता विभाग के सलाहकार पवन चौधरी के नेतृत्व में रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल ने तंजानिया सरकार की टूरिज्म मंत्री डा. पिंडी चाना के समक्ष हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से तंजानिया के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव रखा।
जिसके माध्यम से हरियाणा के किसानों द्वारा उगाए जा रहे आर्गेनिक उत्पादों को सीधे व तत्काल प्रभाव से तंजानिया भेजा जा सकें, जिस पर वहां की सरकार की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली तथा जल्द ही सीधी उड़ान शुरू करने का आश्वासन भी मिला। उन्होंने कहा कि यह सीधी उड़ान सेवा दोनों क्षेत्रों के बीच व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस मौके पर पवन चौधरी ने कहा कि यह आयोजन भारत देश व हरियाणा प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा। सीधी उड़ानों और जैविक उत्पादों के सीधे निर्यात से हरियाणा और तंजानिया के बीच एक मजबूत आर्थिक गलियारा बनने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
मजेदार जोक्स: सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए
बैठक से पहले 'इंडिया' गठबंधन से आम आदमी पार्टी अलग, विपक्ष के लिए क्या यह झटका है?
अगर रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप नहीं किया होता तो...पूर्व चयनकर्ता ने बताया क्यों हुए थे निराश
आज इन 5 राशियों के लिए बन रहे अप्रत्याशित लाभ और मनचाही सफलता के योग, जाने किसको आज धन, व्यापार और करियर में होगा चौतरफा लाभ
मजेदार जोक्स: जिम जाया करो खा-खाकर पेट निकल आया है