धर्मशाला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नूरपुर पुलिस ने छह नशा तस्करों की संपत्ति पर पीला पंजा चलाया है. नशे की काली कमाई से बनाई गई अवैध संपत्ति को तोड़ कर सरकारी जमीन को खाली करवाया गया है. उपरोक्त आरोपियों की संपत्ति की वित्तीय जांच करने के बाद पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जांच में यह पाया गया था कि उपरोक्त आरोपियों के द्वारा मुहाल भदरोया उप-तहसील गंगथ जिला कांगड़ा में विभिन्न जगहों पर अपने लिये रिहायशी मकानों का निर्माण किया हुआ है. इसके बाद राजस्व विभाग से उपरोक्त घरों की निशानदेही करवाने पर यह पाया गया कि यह सभी मकान सरकारी जमीन पर बनाये गये थे. जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त निर्मित अवैध भवनों पर कार्यवाही करने हेतु स्थानीय प्रशासन से लगातार पत्राचार व कार्यवाही की गई. जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नों के परिणाम स्वरूप राजस्व विभाग में कार्यरत सहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी, उप-तहसील गंगथ द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध भूमि बेदखली वारंट जारी किए गए थे.
वहीं जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नों से Saturday को Himachal Pradesh भू राजस्व एक्ट 1954 की धारा 163 के अधीन जारी भूमि बेदखली की अनुपालना में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध रूप से निर्मित दो मकानों को तोड़ दिया गया तथा दो अन्य मकानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने कब्जे मे ले लिया है. इन छह आरोपियों में दो महिलाओं सहित चार पुरूष आरोपी शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ कांगड़ा जिला के विभिन्न पुलिस थानों में नशे से सम्बंधित मामले दर्ज हैं.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

26 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : बातचीत से निकलेगा हर समस्या का समाधान

मढ़ौरा में NDA का 'प्लान-B': LJP उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द होते ही EBC निर्दलीय अंकित कुमार को समर्थन

इलाज के बहाने कपड़े उतरवाए, किया बैड टच. 22 साल की युवती संग 56 साल के डॉक्टर ने की गंदी हरकत!..

26 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, कारोबार में कोई बड़ी डील होगी फाइनल

मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात…` लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे





