कूचBihar, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कूचBihar ज़िले के तूफानगंज में Monday को पुलिस के सामने ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की पिटाई का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है.
जानकारी के अनुसार, भाजपा ने दुर्गापुर में हुई कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में Monday को तूफानगंज थाने का घेराव कार्यक्रम आयोजित किया था. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं के साथ तूफानगंज की भाजपा विधायक मालती रावा राय भी पार्टी कार्यालय पहुंचीं.
भाजपा का आरोप है कि जैसे ही विधायक मालती रावा राय पार्टी कार्यालय के बाहर पहुंचीं, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और गो बैक के नारे लगाने लगे. इसके बाद भाजपा कार्यालय के सामने तीव्र तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
भाजपा ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सरेआम सड़क पर गिराकर पीटा. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई, जिससे मुख्य सड़क पर जाम लग गया. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया.
उल्लेखनीय है कि sunday , पांच अक्टूबर को भी उत्तर बंगाल में हालात बेहद तनावपूर्ण रहे थे. मालदा उत्तर के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलिगुड़ी के विधायक शंकर घोष जब बामनडांगा इलाके का दौरा कर रहे थे, तब उन पर हमला कर दिया गया. हमलावरों ने लाठी और जूते से भाजपा नेताओं पर हमला किया और ईंटें फेंकीं. इस हमले में सांसद खगन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हुए. उनकी आंख के नीचे की हड्डी टूट गई. फिलहाल वे सिलिगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि विधायक शंकर घोष को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार
14 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : व्यापारियों को होगा तगड़ा मुनाफा, सेहत का मिलेगा साथ
चार साल से लंबित बदनी मीणा का अनुग्रह अनुदान भुगतान, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के हस्तक्षेप से फाइल आगे बढ़ी
Rubicon Research IPO GMP पहुंचा उच्चतम स्तर पर, मिला 109 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स और लिस्टिंग डेट