बलरामपुर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बलरामपुर जिले में बुधवार की रात को सड़क हादसे में सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई. दो लोग घायल हैं. ये सभी दूर्गा पूजा देखने जा रहे थे.
सीओ उतरौला राघवेंद्र ने गुरुवार काे बताया कि मृतकों की पहचान संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (17), कल्लू (14) और अंकित (17) के रूप में की गई है. संजय और गोलू सगे भाई थे. ओरिंद वर्मा (22) और दिनेश कुमार मौर्य (22) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक और घायल युवक थाना महाराजगंज तराई के मूडाडीह गांव के निवासी हैं. घायलों में से एक को बहराइच और दूसरे को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
सीओ ने बताया कि जांच में पाया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन-तीन युवक बुधवार की रात को बलरामपुर में दुर्गा मूर्तियों के दर्शन के बाद उतरौला में मूर्ति देखने जा रहे थे. कांदभारी चौराहे के पास ट्रक ने दोनों बाइकों को रौंद दिया. हादसे में दो सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई है. नगर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.—————
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि
जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार