लिवरपूल, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
लिवरपूल को 11 साल में पहली बार लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी, जब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने sunday देर रात एनफील्ड में 2-1 से जीत दर्ज की.
हैरी मैग्वायर ने 84वें मिनट में शानदार हेडर से गोल दागा, जिससे रूबेन अमोरिम के कार्यकाल में यूनाइटेड को पहली बार लगातार दूसरी प्रीमियर लीग जीत मिली.
इससे पहले 12 मिनट शेष रहते कोडी गकपो ने ब्रायन म्बेउमो के शुरुआती मिनट में किए गोल को बराबरी पर ला दिया था.
इस हार से लिवरपूल अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद आर्सेनल से चार अंक पीछे चला गया है. कोच अर्ने स्लॉट के लिए यह चौथी लगातार हार रही, जबकि क्लब ने ट्रांसफर मार्केट में लगभग 450 मिलियन पाउंड (604 मिलियन डॉलर) खर्च किए थे.
वहीं, यूनाइटेड अपने ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वी से अब सिर्फ दो अंक पीछे पहुंच गया है और तालिका में नौवें स्थान पर पहुंचकर अमोरिम के दबाव को काफी हद तक कम कर दिया.
लिवरपूल ने इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए 14 में से सिर्फ एक मैच गंवाया था और जनवरी 2016 के बाद यूनाइटेड एनफील्ड में जीत दर्ज नहीं कर पाया था.
हालांकि, पिछले सीजन में खिताब जीतने वाली टीम में बड़े बदलाव और जुलाई में दीओगो जोटा की सड़क हादसे में मौत के बाद लिवरपूल मुश्किल दौर से गुजर रहा है.
मैच की शुरुआत ही लिवरपूल के लिए खराब रही. पहले ही मिनट में म्बेउमो ने वर्जिल वान डाइक को पछाड़ते हुए अमाद डायलो के पास पर गोल दाग दिया.
इस बीच, एलेक्सिस मैक एलिस्टर के सिर पर चोट लगने के बावजूद रेफरी ने खेल नहीं रोका, जिससे घरेलू दर्शक और खिलाड़ी नाराज दिखे.
कोच स्लॉट ने लगातार दूसरे मैच में 100 मिलियन पाउंड के साइनिंग फ्लोरियन विरट्ज़ को बेंच पर ही रखा. गकपो ने पहला हाफ में गोल करने का अच्छा मौका गंवाया जब वह मोहम्मद सलाह के पास पर पोस्ट से चूक गए.
दूसरी ओर यूनाइटेड को हाफ टाइम तक बढ़त और बढ़ानी चाहिए थी, लेकिन ब्रूनो फर्नांडेस का शॉट पोस्ट से बाहर चला गया. गोलकीपर सन्ने लेमन्स ने अलेक्जेंडर इसाक के खतरनाक शॉट को रोक यूनाइटेड की बढ़त बनाए रखी.
दूसरे हाफ की शुरुआत में गकपो ने दो बार और पोस्ट को हिट किया. 60वें मिनट में स्लॉट ने विरट्ज़ और ह्यूगो एकिटिके को उतारा, जिससे लिवरपूल का अटैक पांच खिलाड़ियों का हो गया.
सलाह, जो इस फिक्सचर में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं, निर्णायक मौके पर चूक गए और गोलकीपर को पार नहीं कर पाए.
आखिरकार लिवरपूल ने बराबरी हासिल की जब फेडेरिको कीएसा के नीची क्रॉस पर गकपो ने नजदीक से गोल दागा. लेकिन बराबरी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी.
84वें मिनट में हैरी मैग्वायर को डिफेंस ने अनमार्क छोड़ दिया और उन्होंने ब्रूनो फर्नांडेस की लूपिंग क्रॉस पर हेडर लगाकर यूनाइटेड को 2-1 की बढ़त दिला दी.
अंत में गकपो के पास गोल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह फ्रिमपोंग की पास पर हेडर को गोल में नहीं बदल सके.
इसके साथ ही लिवरपूल को एनफील्ड में एक साल से अधिक समय बाद पहली प्रीमियर लीग हार का सामना करना पड़ा — और खिताब की दौड़ में उसे बड़ा झटका लगा.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
न्यूजीलैंड के खिलाफ आदिल रशीद का 'चौका', इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में बनाई लीड
इलेक्ट्रिक झालरों के चलते मिट्टी के दीयों की बिक्री कम, कारीगरों की बढ़ी चिंता
नौसेना दिवस पर होगा 'जलकन्या' डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
RJD List For Bihar Assembly Election: लालू और तेजस्वी ने आरजेडी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर कांग्रेस समेत महागठबंधन के दलों को दिया ये सीधा संदेश!
पैसे उधार दिए लेकिन वापस नहीं मिले? ऐसे लें कानूनी` तरीके से आपका पैसा