रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा विभाग की ओर से जिले में किए जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान डीसी ने मध्याह्न भोजन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मध्यान भोजन अंतर्गत कार्यरत रसोइयों का आयुष्मान कार्ड और पेंशन संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने शेष बचे रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनवाने और उनके पेंशन शुरू करने को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्य करने एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय करने के संबंध में निर्देश दिया।
पेयजल और शौचालय की दें सुविधा
विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पेयजल और शौचालय की समीक्षा करते हुए डीसी ने जिन विद्यालयों में जलापूर्ति की उपलब्धता नहीं है उन्हें चिन्हित कर कार्यपालक अभियंता पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल से समन्वय करते हुए तत्काल रूप से कार्य करने और जल्द से जल्द सभी विद्यालयों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
किताबें, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग उपलब्ध कराने का डीसी ने की समीक्षा
बैठक के दौरान डीसी ने बच्चों के बीच किताबें, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग उपलब्ध कराने के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इन सब के अलावा बैठक के दौरान डीसी ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बैक टू स्कूल अभियान, छात्रवृत्ति, खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय की भी समीक्षा करते हुए सफल संचालन का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
जम्मू-कश्मीर में दो जवान लापता, खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन प्रभावित
पीएम मोदी का कीर्तिमान कोई नहीं दोहरा पाएगा : मालिनी अवस्थी
प्रदेश में युवाओं के जीवन में नए अवसरों का अध्याय जोड़ा जा रहा: सीएम विष्णु देव साय
नासिक : बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, थाने में किया आत्मसमर्पण
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी` हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा