देहरादून, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . धामी सरकार ने Uttarakhand अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता Examination -2025 में कथित नकल के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन किया है. यह दल एक माह के भीतर शासन को अपनी आख्या प्रस्तुत करेगा.
इस संबंध में सचिव शैलेश बगोली ने जारी आदेश में कहा गया है कि अध्यक्ष समय-समय पर यथासम्भव अन्य अधिकारियों और विशेषज्ञों का सहयोग भी ले सकते हैं. विशेष अन्वेषण दल का कार्यक्षेत्र पूरे राज्य में होगा और यह विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना, शिकायत, तथ्य आदि का परीक्षण करेगा. दल मामले की गंभीरता से जांच कर एक माह के भीतर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर शासन आगे की कार्रवाई करेगा.
विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) के अध्यक्ष Superintendent of Police , ग्रामीण, देहरादून जया बलूनी होंगी. सदस्य अंकित कंडारी, क्षेत्राधिकारी, लक्ष्मण सिंह नेगी,निरीक्षक,स्थानीय अभिसूचना इकाई,गिरीश नेगी,उप निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, रायपुर, राजेश ध्यानी,उप निरीक्षक, साईबर पुलिस स्टेशन सदस्य होंगे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
मौहारी गांव में भागवत कथा का भव्य समापन, हजारों श्रद्धालुओं ने छका भंडारा
स्वस्थ जीवन के लिए सफाई का बहुत बड़ा महत्व : कुलपति
बलरामपुर : सरई पत्तों से दोना-पत्तल बनाकर प्लास्टिक को मात, संवार रहीं आजीविका
Shadashtak Yog 2025: दशहरे के बाद शनि ग्रह बना रहे हैं शुभ संयोग, जानिए किन तीन राशियों को मिलेगा अपार धन और सफलता ?
भारत का सबसे अनोखा शिव मंदिर, जिसकी सुरक्षा में कई सालों से बैठा है मेंढक, कई बार बदल चुका है शिवलिंग का रंग!