अगली ख़बर
Newszop

मप्रः मुख्यमंत्री से मिले स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारी, बैज-स्कार्फ से किया स्वागत

Send Push

image

भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय के पदाधिकारी, अधिकारी एवं President अवार्ड प्राप्त स्काउट एवं गाइड ने शुक्रवार को Madhya Pradesh के राजधानी भोपाल में Chief Minister निवास पहुंचकर समत्व भवन में Chief Minister डॉ. मोहन यादव से भेंट की.

Chief Minister डॉ. यादव को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त, पूर्व मंत्री पारस जैन ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का स्कार्फ पहनाया. Chief Minister डॉ.यादव को स्थापना दिवस का बैज लगाकर स्वागत किया गया. साथ ही स्थापना दिवस का स्वनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड भी भेंट किया गया. भेंट के दौरान राज्य आयुक्त राजीव जैन और राज्य सचिव राजेश मिश्रा भी उपस्थित थे.

Chief Minister डॉ. यादव से मिले दिव्यांगजन आयुक्त

Chief Minister डॉ. मोहन यादव से शुक्रवार को समत्व भवन Chief Minister निवास में दिव्यांगजन आयुक्त डॉ. अजय खेमरिया ने सौजन्य भेंट की. Chief Minister डॉ. यादव ने डॉ. खेमरिया को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें