बूंदी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . उदयपुर से बूंदी आ रही रोडवेज बस को चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. यात्रियों को रास्ते में छोड़कर हॉस्पिटल जाने के बजाय बस को चलाते रहे. दर्द से तड़पते हुए बस को लेकर 50 किलोमीटर दूर बूंदी बस स्टैंड पहुंचे. लेकिन सीट पर बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें जिला हॉस्पिटल ले जाय गया, लेकिन उनकी पहले की मौत हो चुकी थी.
डिपो प्रबंधक धनश्याम गौड़ ने बताया कि ड्राइवर रमेश बैरागी को बिजौलिया (भीलवाड़ा) के पास सीने में दर्द महसूस हुआ था. उन्होंने तत्काल बूंदी डिपो को फोन कर अपनी तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. बावजूद इसके उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और बस को बिना किसी हादसे के बूंदी तक लेकर आए. जब बस बूंदी बस स्टैंड पहुंची, तो उन्होंने पहले की तरह बस को सही स्थान पर खड़ा किया और यात्रियों को सुरक्षित उतरवाया. अंतिम यात्री के उतरते ही वे सीट पर बेहोश होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद स्टाफ और सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जिला हॉस्पिटल के डॉ. निश्चिंत ने बताया कि ड्राइवर को जब हॉस्पिटल में लाया गया था, वे अचेत अवस्था में थे. उन्हें सीपीआर देकर लंबे समय तक बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका दिल पहले ही काम करना बंद कर चुका था. ड्राइवर रमेश बैरागी को हार्ट अटैक आया था. डिपो प्रबंधक गौड़ ने कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद रमेश बैरागी द्वारा बस को सुरक्षित बूंदी तक लाया गया. उन्होंने आखिरी सांस तक अपनी ड्यूटी निभाई.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

क्या तुम $%#@ करोगी, इस टीवी एक्ट्रेस को मनचले ने भेजे न्यूड फोटो-वीडियो, पुलिस ने फिर ऐसे सिखाया सबक

बिहार में इस सर्वे ने सभी को चौंकाया : एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर डाले जाएंगे वोट, कब आएंगे नतीजे?

Ashok Chandna ने नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा मत भेजो

शिक्षा आत्मनिर्भर बनने के साथ विनम्र रहना और देश के विकास में योगदान देना सिखाती है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू




