अमेठी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेठी जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव में शुक्रवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतक की पहचान जय हिंद (25) पुत्र राम अभिलाख के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए माेर्चरी हाउस भेज दिया है.
चौकी इंचार्ज रामगंज संजय सिंह ने बताया कि मृतक जयहिंद मानसिक रोगी था और उसका इलाज लंबे समय से चल रहा था. उन्होंने बताया कि जयहिंद इससे पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था, लेकिन हर बार परिजन समय रहते उसे बचा लेते थे. शुक्रवार को परिजन धान कटवाने के लिए खेतों में गए हुए थे. इसी दौरान युवक ने अकेलेपन का फायदा उठाते हुए कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जब परिजन लौटे तो जयहिंद को फंदे से लटका देख चीख-पुकार मच गई और घर में कोहराम फैल गया.
घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज संजय सिंह, दीवान प्रदीप कुमार सिंह, मनजीत यादव, रमाशंकर यादव, संदीप यादव, शोभनाथ, लहुरी बर्मा और भजन लाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

कार में बैठते ही आने लगती है बदबू? अपनाएं ये तरीके, अगली बार नहीं होगी बेचैनी

फोन भी बिस्तर पर करेगा रेस्ट, कंपनी ने लॉन्च किया तगड़े फीचर वाला मिनी बेड, कीमत सिर्फ इतनी-सी

संतकबीरनगर: रेहाना खातून ने बबलू मौर्या से मंदिर में रचाई शादी, धर्म बदलने से गांव में तनाव का माहौल

मिथुन चक्रवती की घाटशिला उपचुनाव में एंट्री, रोड शो की तैयारी पूरी... BJP ने उतारा 'सुपरस्टार' प्रचारक

जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त सुपर वाइजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या





