औरैया, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. दिल्ली से रांची जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेन चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग के पास रोक दिया. अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ को दी. मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की. हादसे में मृत व्यक्ति का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंजन की जांच करने के बाद ट्रेन को करीब आधे घंटे की देरी से रवाना किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मृतक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. स्थानीय पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर पहचान के प्रयास में जुटी है.
गौरतलब है कि दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग बेहद व्यस्त माना जाता है. आए दिन लोग लापरवाही के चलते रेलवे पटरियों पर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि रेल पटरियों पर चलते समय सावधानी बरतें और निर्धारित क्रॉसिंग का ही इस्तेमाल करें.
फिलहाल अछल्दा पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है.
(Udaipur Kiran) कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
PM मोदी से अटूट प्रेम! बाईपास सर्जरी के बाद के बाद भी सुना 'मन की बात' कार्यक्रम, गुजरात के बुजुर्ग ने किया हैरान
पीएम मोदी 29 सितंबर को दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगेः वीरेंद्र सचदेवा
एसिडिटी कर सकती है 'दिल को बीमार', आयुर्वेद में हार्टबर्न का सही उपचार
AIBE 20: Bar Council of India Announces Registration Dates and Exam Details
NCERT की नई पहल: 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्रों को मिलेगा समान दर्जा