शेन्ज़ेन / मुंबई, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). OnePlus इस महीने चीन में अपना नया फ्लैगशिप OnePlus 15 पेश करने की तैयारी कर रहा है और कंपनी ने उसके डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर जोर देना शुरू कर दिया है. OnePlus के President ली जै लुईस (Li Jie Louis) ने बताया कि कंपनी और BOE ने मिलकर विकसित किया हुआ तीसरी-पीढ़ी का “Oriental Screen” OnePlus 15 को सशक्त करेगा — जो दुनिया का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन डिस्प्ले होने का दावा करता है और 165Hz अल्ट्रा-रिफ्रेश युग की शुरुआत कर देगा.
ली जै लुईस के अनुसार, नया पैनल संभवतः 6.78-इंच का BOE X3 OLED होगा, जिसमें 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा — यह वैश्विक स्तर पर इस कॉम्बिनेशन वाला पहला पैनल होगा. कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले स्क्रीन-परफॉर्मेंस में आठ बड़े तकनीकी सफलख़ेत हासिल करेगा और नौ विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेगा.
कंपनी ने इस नए पैनल को चार प्रमुख क्षेत्रों में नेतृत्वकारी बताया है — स्मूदनेस (smoothness), डिस्प्ले क्वालिटी, डार्क व्यूइंग और आंखों की सुरक्षा (eye protection). इसके अलावा यह एंड्रॉयड डिस्प्ले बने रहने के साथ-साथ डार्क एनवायरनमेंट में हार्डवेयर-लेवल पर वास्तविक 1-nit ब्राइटनेस हासिल करने वाला पहला पैनल होने का भी दावा करता है. पैनल को TÜV Rheinland Smart Eye Protection 5.0 Gold सर्टिफिकेशन भी मिलने का ज़िक्र किया गया है.
OnePlus ने हाई-रिफ्रेश रेट को बढ़ावा देने में इतिहास रचा है — कंपनी ने 2019 में OnePlus 7 Pro के साथ इंडस्ट्री को 90Hz, बाद में 120Hz और उसके बाद Oriental Display सीरीज़ के ज़रिए उच्च रिफ्रेश युग की ओर बढ़ाया था. अब OnePlus 15 और BOE की तीसरी-जनरेशन Oriental Screen के साथ कंपनी फлагशिप स्मार्टफोन डिस्प्ले मानकों को फिर से परिभाषित करने का लक्ष्य रख रही है.
BOE का फ्लेक्सिबल OLED फ्लैगशिप लॉन्च इवेंट 14 अक्टूबर को शेन्ज़ेन में होने वाला है, जहां डिस्प्ले से जुड़ी और विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी — और OnePlus भी उसी इवेंट में अपनी स्क्रीन-टेक्नोलॉजी के बारे में और खुलासे करेगा.
You may also like
गोरखपुर के सांसद रवि किशन को 'लापता लेडीज' के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे दी बधाई
पश्चिम बंगाल : टीएमसी नेता के बयान पर सुकांत मजूमदार का तंज, 'धार्मिक भावनाएं आहत'
बिहार: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद, 2 गिरफ्तार
इंदौर में किसानों ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली, मुख्यमंत्री का जताया आभार
अगर आपकी गर्लफ्रेंड के होंठों पर है तिल` का निशान, तो जानलें उन के बारे में ये ख़ास राज़