– मंत्री डॉ. शाह ने खंडवा की केशव धाम गौशाला में गोवर्धन पूजा की, किसानों से पशुपालन कर जैविक खेती अपनाने की अपील
खण्डवा, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जनजाति कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा हर्षोल्लास से की जा रही है. हमारी हर परम्परा और उत्सव में प्रकृति के प्रति आदर समाहित है. गोवर्धन पूजा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. गोवर्धन और गौवंश की पूजा पर्यावरण संरक्षण और पशुधन संवर्धन का संदेश देती है.
मंत्री डॉ. शाह खंडवा की केशव धाम गौशाला में बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने गौशाला की गायों का पूजन कर उन्हें गुड़ व चारा खिलाया. कार्यक्रम में विधायक कंचन मुकेश तन्वे व नारायण पटेल, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ नागार्जुन बी. गौड़ा, जिला भाजपा अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सेवा दास पटेल एवं हरीश कोटवाले, धर्मेंद्र बजाज सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मंत्री डॉक्टर शाह ने गौ सेवा और पशुपालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले गौ सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि Indian सनातन संस्कृति में सर्वे भवंतु सुखिनः की शिक्षा दी जाती है. इसी का पालन करते हुए प्रदेश सरकार मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं की भी चिंता कर रही है, और गोवर्धन पूजा जैसे कार्यक्रम प्रदेश में आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की पशु एंबुलेंस योजना बहुत सफल रही है. कोई भी व्यक्ति 1962 नंबर पर फोन लगाकर अपने पशुओं के उपचार के लिए एंबुलेंस बुला सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों को पशुपालन अवश्य करना चाहिए, क्योंकि पशुपालन से मिलने वाले गोमूत्र और गोबर की मदद से जैविक खेती और प्राकृतिक खेती की जा सकती है. उन्होंने कहा कि रासायनिक खेती से कैंसर जैसे रोग बढ़ रहे हैं. ऐसे में जैविक खेती और प्राकृतिक खेती ही आज की प्रमुख आवश्यकता है.
विधायक नारायण पटेल ने इस अवसर पर कहा कि गोवर्धन पूजा ‘जियो और जीने दो’ के विचार और उपलब्ध खाद्य सामग्री एवं संसाधनों को समाज के साथ मिल-बांटकर साझा करने का प्रतीक है. विधायक कंचन तन्वे ने इस अवसर पर कहा कि हमारी संस्कृति और परम्पराओं को बचाए रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है. राज्य सरकार द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है. जिला भाजपा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि आज के दिन गोवर्धन और गौवंश की पूजा कर हम संसार को प्रकृति, पर्यावरण और पशुधन संवर्धन का संदेश देते हैं. यह वास्तव में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का उत्सव है. कार्यक्रम में उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉक्टर हेमंत शाह ने पशुओं के लिए संचालित एंबुलेंस तथा पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
तेरे माथे मुकुट बिराज रहयौ… श्री गोवर्धन महाराज, विदेशी भक्ताें ने भी की गोवर्धन पूजा
महापर्व छठ को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने विभिन्न तालाबों का किया निरीक्षण
लड़कियों को बड़े उम्र के पुरुषों में क्यों होती है रुचि?
महुआ माजी ने किया छठ घाटों का निरिक्षण, दिया निर्देश
अपना घर आश्रम में उल्लास से मनाया गया गोवर्धन पूजा