चंडीगढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ को असफल बनाते हुए एक ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया।
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार बीएसएफ के जवान सीमावर्ती जिला तरनतारण के खेमकरण सेक्टर में गश्त पर थे। इसी दौरान एक सूचना के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्र के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च के दौरान बीएसएफ ने धान के खेत में एक ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन डीजेआई माविक 3 क्लासिक श्रेणी का है। इस तरह के ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा हथियार व नशीले पदार्थों को सीमा पार भेजने के लिए किया जाता है। ड्रोन बरामद करने के बाद से बीएसएफ के जवानों का आसपास के इलाकों में सर्चिंग अभियान जारी है। आशंका है कि पाकिस्तान द्वारा इस ड्रोन की मदद से सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थ गिराए जा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
मजेदार जोक्स: पप्पू मेडिकल डॉक्टर के पास गया
राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए : पुष्पेंद्र सरोज
वे ऐसी बातें नहीं हैं जिन्हें सार्वजनिक किया जाए...PM मोदी-गृह मंत्री शाह से बातचीत के सवाल पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला
ट्रैविस केल्स की सोलो ड्राइव और टेलर स्विफ्ट का पारिवारिक समर्थन
मीरपुर में पाकिस्तान की बैटिंग ध्वस्त, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 110 रन पर सिमटकर बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड