– एक नवंबर से शुरू होगी जिले के 104 क्रय केंद्रों पर धान खरीद, अब तक केवल 10 प्रतिशत किसानों का सत्यापन पूरा
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में एक नवंबर से सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू होनी है, लेकिन सत्यापन प्रक्रिया की सुस्ती ने हजारों किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अब तक पंजीकृत 4811 किसानों में से केवल 508 का ही सत्यापन पूरा हो सका है, जबकि 4303 किसान अभी भी तहसीलों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
धान खरीद के लिए जिले में 104 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. खाद्य विभाग ने बोरा, कांटा और केंद्र प्रभारियों की तैनाती सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन राजस्व विभाग की धीमी गति से किसानों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है.
तहसीलवार स्थिति देखें तो चुनार तहसील में 2192 में से 244 किसानों, मड़िहान में 1524 में से 148, लालगंज में 1241 में से 78, और सदर में 551 में से केवल 38 किसानों का सत्यापन पूरा हुआ है.
किसानों का कहना है कि अगर सत्यापन समय पर नहीं हुआ, तो धान खरीद शुरू होने के बावजूद हम फसल नहीं बेच पाएंगे.
डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. राजस्व विभाग से सत्यापन रिपोर्ट मिलते ही किसानों को धान बिक्री के लिए टोकन जारी कर दिए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

रोहित शर्मा की सलाह आई हर्षित राणा के काम, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने खुद फेंकी अपनी विकेट; VIDEO

छत्तीसगढ़: बड़ेसेट्टी बना पहला माओवाद-मुक्त गांव, शांति और विकास का आदर्श स्थापित

आ रहा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी; जानें ताजा अपडेट!

बिहार: बेतिया भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल से मांगी गई 10 करोड़ रुपए की रंगदारी

Maner Seat: बिहार में मनेर का लड्डू जितना मीठा उतना ही खट्टा! 'यादव लैंड' पर अबकी बार किसका कब्जा, जानें




