Prayagraj, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित शाहगंज थाने में करोड़ो की ठगी के मुकदमे में वांछित चल रहे शहर के प्रसिद्ध पटाखा कारोबारी कादिर शुक्रवार को जनपद न्यायालय में चुपचाप पेश हुआ. न्यायालय ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि शहर के नामचीन पटाखा कारोबार कादिर के खिलाफ शाहगंज थाने समेत अन्य थानों में करोड़ों की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से कादिर फरार है. न्यायालय ने इसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था.
वह गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया था. लेकिन न्यायालय ने याचिका ख़ारिज कर दिया. जिससे पटाखा कारोबारी कादिर पुलिस को चकमा देकर गुपचुप तरीके से शुक्रवार को जनपद न्यायालय के कोर्ट नंबर 9 में हाजिर हुआ. न्यायालय ने सरेंडर करने वाले पटाखा कारोबारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या...

श्री बुग्गा रामलिंगेश्वर मंदिर : यहां एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग विराजमान, चमत्कारी झरने से जलाभिषेक

'टी20 वर्ल्ड कप 2026 में आप लीड करेंगे या पैट कमिंस?' मिचेल मार्श के जवाब न कर दिया सबको हैरान

अलीगढ़ विधानसभा में 2003 की वोटर लिस्ट से ही हो एसआईआर: सपा




