कठुआ, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कठुआ जिले के सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने और मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस ने एसपी (ऑपरेशन) अपर कठुआ उमर इकबाल, एसडीपीओ बिलावर नीरज पडियार और अपर कठुआ के अन्य अधिकारियों के साथ बिलावर, रामकोट, नंगला और मछेड़ी क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया.
इस दौरे के दौरान एसएसपी कठुआ ने अपर कठुआ में कार्यरत सेना, सीआरपीएफ और अन्य सहयोगी सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में घुसपैठ, संदिग्ध तत्वों की आवाजाही, राष्ट्र-विरोधी तत्वों (एएनई) की उपस्थिति, घुसपैठ मार्गों पर नियंत्रण, बलों की रणनीतिक तैनाती और अंतर-एजेंसी समन्वय व तालमेल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया. सेना और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने अपनी तैनाती पद्धति, शीतकालीन रणनीति, चिन्हित घुसपैठ मार्गों, जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों और आतंकवाद रोधी (सीआई) अभियानों के दौरान अपनाए गए तंत्रों पर विस्तृत जानकारी दी. एसएसपी ने संभावित खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक के बाद एसएसपी कठुआ ने मछेड़ी स्थित एसओजी कैंप का दौरा किया, जहाँ उन्होंने एसओजी मछेड़ी, एसओजी दुगैनी, एसओजी कटली के कर्मियों और मछेड़ी चाैकी के अधिकारियों के साथ बातचीत की. एसएसपी कठुआ ने सभी अधिकारियों को किसी भी राष्ट्र-विरोधी गतिविधि को रोकने के लिए सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया. उन्होंने आतंकवाद के प्रति शून्य-सहिष्णुता हासिल करने के लिए सभी रैंकों के बीच बेहतर समन्वय और योजना के महत्व पर जोर दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like

2002 में होने वाली भारत-पाक के बीच जंग... पूर्व CIA एजेंट ने परवेज मुशर्रफ को लेकर किए सनसनीखेज खुलासे

पीएम मोदी: भारत ने ब्रिटेन और अन्य देशों के साथ निवेश और व्यापार समझौते बढ़ाए

जैसे पति को सुधारा वैसे ही.. मोकामा में 'छोटे सरकार बनाम सूरजभान' की जंग में कौन किस पर भारी?

बांके बिहारी मंदिर खुलने का समय बदला, अब इतने बजे से ठाकुर जी देंगे दर्शन, नया शेड्यूल जारी

सूरजपुर वेटलैंड बनेगा इको-टूरिज्म का मॉडल, जिलाधिकारी मेधा रूपम ने किया निरीक्षण




