औरैया, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने Saturday को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 1 क्विंटल 63 किलोग्राम अवैध पटाखे और आतिशबाजी सामग्री बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनय कुमार, आयुष, अनुराग पोरवाल, अमन कुमार और विशाल पोरवाल उर्फ अंकित शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी बिना लाइसेंस के बारूद और पटाखों का भंडारण कर दीपावली पर बेचने की फिराक में थे.
बरामद सामग्री में लैला-मजनू पटाखे, बड़े रॉकेट, सील पैक अनार, फुलझड़ियाँ, बीडी बम और अन्य विस्फोटक आतिशबाजी सामग्री शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मु.अ.सं. 748 से 752/2025 तक मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.एसपी औरैया ने टीम की सराहना करते हुए जिलेभर में अवैध पटाखा कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
13 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
कितने बजे होगी अहोई अष्टमी की पूजा ? यहाँ शहर के अनुसार जाने पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और सामग्री
विदेशी औरत देख, डोल गया युवक का दिल,` कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…
Cough Syrup Death Case: तमिलनाडु के श्री सन फार्मा के 7 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, इसी कंपनी का कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी
अरशद नदीम के गुरु पर लाइफ टाइम बैन, पाकिस्तान में धांधली का किया था पर्दाफाश, मिली सच्चाई की सजा