चित्तौड़गढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के भदेसर क्षेत्र में स्थित कन्नौज ग्राम पंचायत के भीलगट्टी में इन दिनों पैंथर परिवार ने डेरा डाल रखा है. यहां दो वयस्क पैंथर के साथ ही दो छोटे पैंथर भी दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पैंथर ने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन ग्रामीण दहशत में भी हैं. यहां नॉनवेज की दुकान लगाने वाले लोगों की ओर से अपशिष्ट डाला जा रहा है. इसी के चलते पैंथर अपशिष्ट खाने के लिए भीलगट्टी तक पहुंच रहा है. पैंथर की हलचल के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है और लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह दी है.
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर कन्नौज ग्राम पंचायत है. यहां करीब एक पखवाड़े से पैंथर दिखाई दे रहे हैं. यहां शाम के समय लगातार ग्रामीण एक अधिक पैंथर देख रहे हैं. इस पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि जेपी जागेटिया को मामले की जानकारी दी. ग्राम पंचायत स्तर पर भी इसकी निगरानी करवाई गई. इसमें सामने आया कि लगातार पैंथर दिख रहे हैं. इस पर वन विभाग को भी सूचित किया गया. वैसे तो इस क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट रहा है. लेकिन लगातार एक ही स्थान पर डेरा डालने को लेकर वन विभाग भी सकते में आ गया. बाद में जांच की तो सामने आया कि कन्नौज क्षेत्र में कुछ लोग नॉनवेज की दुकान लगाते हैं. वे अपशिष्ट को भीलगट्टी गांव के पास फेंकते हैं. इसी की गंध से पैंथर का परिवार यहां पहुंच रहा हैं. नॉनवेज के अपशिष्ट को आहार बना रहा है. इस पर ग्राम पंचायत ने नॉनवेज बेचने वालों को पाबंद किया है कि अपशिष्ट यहां नहीं फेंके. वहीं रात्रि के समय पैंथर आबादी से दूर रहे, इसका प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग के अनुसार मौके पर दो वयस्क पैंथर के अलावा भी दो पैंथर और हैं, जिनकी उम्र करीब पांच से छह माह तक है. ग्राम पंचायत की और से कन्नौज गांव में कचरा संग्रहण केंद्र भीलगट्टी गांव के पास बनाया हुआ है. वहीं नॉनवेज की दुकान करने वाले अपशिष्ट भी यहीं डाल कर जा रहे हैं. ऐसे में अंधेरा होने के बाद पैंथर यहां पहुंच जाते हैं. यहां कचरा संग्रहण केंद्र की दीवारों पर पैंथर बैठे हुवे देखे जा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने कचरा संग्रहण केंद्र की दीवारों पर बैठे पैंथर के वीडियो भी बनाए हैं.
सरपंच प्रतिनिधि जेपी जागेटिया के अनुसार भीलगट्टी में कचरा संग्रहण केंद्र हैं, जहां नॉनवेज का अपशिष्ट डालने से पैंथर आने लगे हैं. ऐसे में इन लोगों को इसके लिए मना किया है. ग्राम पंचायत ने अपशिष्ट भी हटवा दिया. यहां आग लगाई जाएगी, जिससे शेष अपशिष्ट के अवशेष भी जल जाए और पैंथर इस तरफ नहीं आए.
वन विभाग चित्तौड़गढ़ के रेंजर सुनील कुमार यादव ने बताया कि कन्नौज क्षेत्र में पैंथर के जोड़े का मूवमेंट है रहा है. इसकी सूचना के बाद लगातार स्टाफ भेज कर मॉनिटरिंग की जा रही है. एक निश्चित समय के लिए ही पैंथर आ रहा है. इसे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. पास में ही माइंस एरिया है जहां से पैंथर यहां तक पहुंच रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like

रांची में छठ पूजा की तैयारियां तेज, 100 से ज्यादा बने कृत्रिम तालाब

कार्य में लापरवाही बरतने पर डीसी ने चार बीपीएम का रोका वेतन

कार्तिक जतरा में कलाकारों की प्रस्तुती पर झूमते रहे लोग

उज्जैन से निर्यात होगा यूरोप के देशों में चना, मूंग,मटर से बना प्रोटीन

दांतों की सफाई के लिए ऑयल पुलिंग: एक प्रभावी उपाय





