इंफाल, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मणिपुर पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय उग्रवादी संगठनों से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला भी शामिल है, जो निजी स्कूलों से फिरौती वसूलने में संलिप्त थी.
पुलिस ने बुधवार काे बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के मयांग इंफाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेकमाइजिन थोंगम स्थित आवास से थोंगम आनंद सिंह उर्फ एकू (33) को पकड़ा गया. वह प्रतिबंधित संगठन प्रीपाक (प्रो) का स्वयंभू सार्जेंट मेजर बताया जा रहा है और काकचिंग जिले में उगाही में लिप्त था. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया.
एक अन्य छापेमारी में पुलिस ने थौकचोम बिजॉय सिंह उर्फ भोफेन, बाइक, तायाई, खेदा (56) को गिरफ्तार किया, जो आरपीएफ/पीएलए संगठन का स्वयंभू लांस कॉर्पोरल बताया जा रहा है. उसे थौबल जिले के यैरिपोक ककमयाई मानिंग लैकै से पकड़ा गया. मूल रूप से वह बिष्णुपुर जिले के थिनुंगेई अवांग लैकै का निवासी है और सरकारी कर्मचारियों से उगाही में शामिल था. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए.
अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिरीबाम जिले के डिबोंग सनाखोंग क्षेत्र से पुलिस ने आरपीएफ/पीएलए के दो और सक्रिय सदस्यों को उनके घरों से गिरफ्तार किया. उनकी पहचान शंतोष बोरों (30) और श्रीमती होदम (ओ) मोरोमी देवी (31) के रूप में हुई है. दोनों पर निजी स्कूलों से फिरौती वसूलने का आरोप है.
पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के बाद उग्रवादी संगठनों की उगाही गतिविधियों के नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

आर्यन खान के बर्थडे पर राघव जुयाल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, शाहरुख खान के बेटे को 'परवेज' ने कहा- तुम नंबर 1 हो

50 लाख की चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने काटा बवाल तो 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, जांच के आदेश

महमूदुल हसन जॉय का शतक, आयरलैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बांग्लादेश

औलाद पर निर्भरˈ मत रहना, समय रहते अपने बुढ़ापे का इंतज़ाम कर लेना﹒

गुजरात : 'कैंसर से डरें नहीं', जीसीआरआई में 50,000 से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग




