गाजियाबाद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर एक व्यक्ति के खाते से पौने तीन लाख रुपये निकाल लिया. पीड़ित के बेटे ने मोबाइल देखा तो खाते से रकम कटने का पता चला. ट्रांजेक्शन को लेकर उनके पास कोई ओटीपी नहीं आया. इस मामले मे मसूरी थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंद्रगढ़ी डासना देहात की एनटीपीसी कॉलोनी में रहने वाले वेदप्रकाश के अनुसार उनका खाता केनरा बैंक की गोविंदपुरम शाखा में है. 30 सितंबर की शाम उनके मोबाइल पर पीएम योजना की एपीके फाइल आई. यह फाइल उन्हें Indian किसान युवा जागरूक संगठन नाम के वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से मिली थी.
इस ग्रुप में उन्हें धर्मवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया था और एपीके फाइल किसी अनजान नंबर से ग्रुप पर डाली गई थी. गलती से उन्होंने फाइल को डाउनलोड कर लिया. इसके बाद उनके मोबाइल में बिना अनुमति के कई नए सर्विसेज के लॉगिन और एक्टिवेशन मैसेज आने लगे, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. चार अक्तूबर की रात करीब 11 बजे उनके बेटे ने मोबाइल देखा तो मोबाइल हैक होने का पता चला. तब तक उनके खाते से 2.70 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. वेदप्रकाश का कहना है कि उनके मोबाइल पर किसी भी प्रकार का मैसेज नहीं आया. एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर आज रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
Sant Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, प्रातः कालीन पदयात्रा में अब...
Bareilly Encounter: यूपी पुलिस ने अब बरेली में 1 लाख के इनामी शातिर बदमाश इफ्तिखार उर्फ शैतान को मार गिराया, एसओजी कांस्टेबल घायल
लखनऊ: चिनहट में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग, चार घायल
इन बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की प्रोपर्टी` में कोई हिस्सा सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
गाजा में अब शांति! हमास-इजरायल ने पीस प्लान के लिए मिलाया हाथ, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान