जयपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News): वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झालावाड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आस्था क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष पदम सिंह को कोटा से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले पांच वर्षों से फरार था और उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था. वह धोखाधड़ी और चेक अनादरण के कुल 9 प्रकरणों में वांछित था.
Superintendent of Police अमित कुमार ने बताया कि आरोपी पदम सिंह ने सोसायटी के सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर निवेशकों को अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगा. रीछवा निवासी मोहम्मद याकूब और छह अन्य लोगों की शिकायत के अनुसार, निवेशकों ने एजेंटों के माध्यम से सोसायटी में दैनिक बचत योजना के तहत बड़ी राशि जमा करवाई थी.
पैसा जमा होने के बाद सोसायटी का कार्यालय अचानक बंद हो गया और अध्यक्ष पदम सिंह झाला, सचिव गिरिराज गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह फरार हो गए. तीनों आरोपियों को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था. इनमें से दो आरोपियों ने ज़मानत ले ली थी, जबकि पदम सिंह लगातार पांच वर्षों तक पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा.
वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित विशेष टीम, जिसका नेतृत्व थाना झालरापाटन के एसएचओ हरलाल मीणा कर रहे थे, ने सूचना के आधार पर पदम सिंह को कोटा के रंगबाड़ी क्षेत्र स्थित उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से बचने के लिए 49 वर्षीय आरोपी पदम सिंह (पुत्र रूपसिंह, निवासी दुबलिया सुनेल) लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
You may also like
चेन्नई थर्मल पावर प्लांट हादसा, 9 की मौत, एक गंभीर, मुआवजे का ऐलान
बिहार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने SIR प्रक्रिया को बताया छलावा, पारदर्शिता पर उठाए सवाल, हटाए गए नाम अधिक
अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं समेत कुल 8 लोगों की दर्दनाक मौत
मृतक आश्रितों के लिए बड़ा झटका! यूपी सरकार ने बदले नौकरी के नियम, जानें डिटेल्स
पापांकुशा एकादशी: महत्व और पूजा विधि