पश्चिम मिदनापुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — कालीपुजा से पहले बेल्दा थाने की पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए. शुक्रवार रात को पश्चिम मिदनापुर जिले के बेल्दा के सुभाषपल्ली इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दुकान और गोदाम में छापा मारा.
इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही, बरामद किए गए सभी पटाखों को जब्त कर लिया गया.
बेल्दा थाने के अधिकारी गोबर्धन साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले दीघा-मिदनापुर रूट पर एक निजी बस की तलाशी में भी बड़ी मात्रा में पटाखे और उनके निर्माण का सामान बरामद किया गया था. उस कार्रवाई में बस से कई क्विंटल पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई थी, जो दीघा से मिदनापुर की ओर जा रही थी.
इस बार की कार्रवाई में भी पुलिस की तत्परता के कारण सुभाषपल्ली इलाके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज इस साल मनाएगा आखिरी दीपावली, 117 साल बाद कारोबार बंद होने के करीब
पलवल: मूक-बधिक समाज का अभिन्न अंग, सभी सम्मान पूर्वक करें व्यवहार :हरीश कुमार वशिष्ठ
मारवाड़ी युवा मंच ने रांची में मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाई दिवाली
बारिश के बीच भारतीय बल्लेबाजों का 'फ्लॉप शो', ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य
ठाणे एनसीपी एसपी के प्रधान ने अखबार विक्रेताओं का किया दिवाली पर मुंह मीठा