दुमका, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर मसलिया थाना क्षेत्र के गबरामोड़ के पास sunday की देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के बेलियाडीह गांव निवासी विकास राणा (25) और बिशु राणा (40) के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों युवक अपनी ग्लैमर बाइक नंबर (जेएच 04 जे 7105) से दुमका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दुमका की ओर से जा रही अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि विकास राणा पेशे से चालक था और बिशु राणा उसके रिश्तेदार थे. दोनों किसी जरूरी काम से दुमका जा रहे थे. मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन से पहुंच स्थिति पर नियंत्रण पाने में जुटे है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

गर्भवती महिलाओंˈ को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान ने खोज निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत﹒

1 महीनेˈ तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते﹒

शादी करˈ के दुल्हन संग लौट रहे दूल्हे से नहीं हुआ कण्ट्रोल, लेकिन घूंघट उठाया तो लग गया सदमा﹒

कभी देखी है ऐसी जगह? जाते ही होगा दूसरी दुनिया में आने जैसा अहसास, यकीन न हो तो देखें वीडियो

पुतले सेˈ शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ﹒





