 
 
  
 
नवी मुंबई, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian women's cricket टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है. Captain हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
नवी मुंबई के डॉ डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले Batsman ी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए. जवाब में भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
Indian टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार Batsman ी करते हुए 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रन बनाए. Captain हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर 89 रनों की अहम पारी खेली. दोनों Batsman ों के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई, जिसने Team India को जीत की राह पर ला खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ और एनाबल सदरलैंड ने दो-दो विकेट हासिल किए. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में अजेय रहने का सिलसिला थम गया.
भारत ने महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले सबसे बड़ा सफल रन चेज ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने इसी विश्व कप में भारत के खिलाफ 331 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
इस जीत के बाद Captain हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स दोनों भावुक हो गईं. जेमिमा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
भारत अब 2 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. दक्षिण अफ्रीका ने अपने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप फाइनल में जगह बनाई है.
यह तीसरा मौका है जब Indian महिला टीम विश्व कप फाइनल में पहुंची है. इससे पहले भारत 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो सका था. इस बार Team India के पास इतिहास रचने और पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सुनहरा अवसर है.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
 - Maruti Baleno के 10 साल पूरे, भारत की सबसे सफल प्रीमियम हैचबैक का सफर
 - सतीश शाह ने मौत से ढाई घंटे पहले रत्ना पाठक को किया था मैसेज, एक्ट्रेस ने बताया आखिरी बार क्या हुई थी बात
 - जिनˈ घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒
 - यूपी वालों SIR के लिए हो जाएं तैयार, 4 नवबंर से घर पहुंचेंगे BLO, 4 दिसंबर तक होगा मौका, समझिए पूरा प्रोसेस
 - Fatty Liver के मरीजों के लिए खुशखबरी! एम्स के डॉक्टर ने बताई वो खास चाय जो करती है लिवर को डिटॉक्स




