रामपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के गोरखपुर जिले में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया. इस कार्रवाई में दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. घटना की जानकारी पर Superintendent of Police विद्यासागर मिश्र समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.
एसपी ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान रामपुर के शहर कोतवाली मोहल्ला मर्दान खां का जुबैर उर्फ कालिया के रूप में हुई है. वह आठ साल से पशु तस्करी के धंधे में लिप्त था. बीते 15 सितंबर को जुबैर अपने साथियों के साथ गोरखपुर जिले के पिपराइच गांव में चोरी के इरादे से पशुओं को वाहनों में लाद रहा था.. इस दौरान लोगों की नींद खुल गई और तस्करों पकड़ने के लिए दौड़े. उनका पीछा कर रहे छात्र दीपक गुप्ता को तस्करों ने डीसीएम में पकड़कर बैठा लिया. गांव से कुछ दूर ले जाकर उसे फेक दिया था. सिर पर चोट लगने से छात्र की मौत हो गई थी. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए एक तस्कर को बहुत मारा. बीच बचाव करने आई पुलिसकर्मी भी ग्रामीणों के आक्रोश के शिकार हुए. इसमें कई लोग चोटिल हुए थे.
मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने मामले को संभाला था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर भागे बदमाशों की तलाश कर रही थी. उनमें कुछ बदमाशों पर पर इनाम भी घोषित किया गया था. शुक्रवार रात गोरखपुर एसटीएफ और रामपुर पुलिस को जुबैर की लोकेशन रामपुर इलाके मे मिली थी. मंडी समिति जाने वाली रोड पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें उपनिरीक्षक राहुल जादौन और सिपाही संदीप घायल हो गये. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुबैर भी घायल हुआ. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जुबैर को मृत घोषित कर दिया
एसपी के मुताबिक, जुबैर के खिलाफ़ गोरखपुर, बलरामपुर समेत कई जिलों के थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं . बलरामपुर में पहला मुकदमा 2024 में दर्ज हुआ था. उसके भाईयों में उबैद पर 24, जैद 6 और सालिब उर्फ तालिब आठ केस दर्ज हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी बने एसीबी के एएसपी
Asia Cup 2025: टूट गया धोनी का T20I रिकॉर्ड, Sanju Samson ने 39 रन की तूफानी पारी खेलकर रच डाला इतिहास
बडी खुशखबरी! अंडमान में मिले नेचुरल गैस के इतने बडे भंडार-झूम उठा देश
भेड़ियों के आतंक से कांप रहा बहराइच, बच्चों की हिफाजत के लिए लाठी-डंडे लेकर रातभर पहरा देतीं हैं महिलाएं
1 अक्टूबर से बड़ा धमाका! ये 5 बदलाव आपकी जेब खाली कर देंगे या बचत कराएंगे, जानिए तुरंत