बोकारो, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हरला थाना पुलिस ने विजयदशमी को घोषित ड्राई डे के दौरान अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब बेचने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में Superintendent of Police हरविंदर सिंह ने शुक्रवार काे जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-9 के राजेंद्र मोड़ स्थित एक झोपड़ी के पास जितेंद्र कुमार और मनोज वर्मा उर्फ मनोज बरनवाल शराब की बिक्री कर रहे हैं. शराब सेवन के बाद लोग मेला और सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे थे.
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए आरोपित मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका सहयोगी जितेंद्र कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
गिरफ्तार मनोज वर्मा के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई. इनमें रॉयल स्टेज की नाै बोतलें, आईकॉनिक व्हाइट की 45 बोतलें, किंगफिशर के 20 केन, बी-7 की नाै बोतलें, ब्लेंडर प्राइड की दाे बोतलें और दबंग महुआ देसी शराब की सात बोतलें शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में हरला थाना प्रभारी के साथ मनीष कुमार गुप्ता, मुजम्मिल, सुरेश यादव, सुरेश रविदास, रामनाथ राम, धनंजय कुमार, चालक मुंसार अहमद और नरेश मंडल शामिल थे.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
#Draft: Add Your Title
भावांतर योजना: सोयाबीन फसल के पंजीयन के लिए प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर 147 केंद्र स्थापित
कांतारा चैप्टर 1: तीसरे दिन की शानदार कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म