उत्तरकाशी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिले के आपदा प्रभावित धराली – हर्षिल समेत आस-पास के क्षेत्रों में काश्तकारों के सेब उद्यान विभाग ने खरीद शुरू कर दी है. जिससे क्षेत्र के काश्तकारों ने राहत की सांस ली.
मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश सिंह ने कहा कि कास्तकारों से रॉयल और डेलोशियस प्रजाति के सेब खरीदे जा रहें हैं. उन्होंने बताया कि काश्तकारों को सेब कि पेटियां मुहिया करवाई गई है. उन्होंने कहा कि पेटियों का पूरा स्टाक विभाग के पास मौजूद है.
बता दें कि Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने करीब 6 दिन पूर्व आपदा प्रभावित क्षेत्र हर्षिल घाटी के कास्तकारों के रॉयल डेलीशियस को प्रति किलो 51 रुपये और रेड डेलीशियस को प्रति किलो 45 रुपये खरीदने की घोषणा की थी .
Chief Minister कार्यालय द्वारा इस संबंध में जारी एक परिपत्र में सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति का शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए थे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
अनूपपुर: सीएम हेल्पलाइन की जन शिकायतों का करें प्रभावी समाधान,समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश
नवरात्रि पूर्ण होने पर कब है विसर्जन? जानें शुभ मुहूर्त और विधि
Aaj Ka Panchang : आश्विन नवमी पर करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, वायरल वीडियो में जाने आज के शुभ मुहूर्त और राहुकाल
बेटी ने चुराए 500 रुपये, स्कूल से लेकर आया पिता और घोंट दिया गला
इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए ये जुगाड़! शख्स ने एक हाथ से उठा ली 5 ईंटें, व्विरल VIDEO देख, लोग बोले - "वाह भाई वाह!"