गुरुग्राम, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । वकीलों को चैंबर्स के लिए जमीन देने की मांग को लेकर गुरुवार को यहां वकीलों ने भूख हड़ताल शुरू की। इसके चलते जिला अदालत व श्रम विभाग की अदालतों में भी कार्य नहीं हुआ। लेबर कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों ने भी बार एसोसिएशन की मांग का समर्थन किया।
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संतोख सिंह, पर्वत सिंह ठाकरान, पूर्व महासचिव पंडित अरुण शर्मा, सूबे सिंह यादव ने कहा कि जस्टिस टॉवर का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है, लेकिन जस्टिस टॉवर परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर्स की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे अधिवक्ताओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना है कि वकीलों के चैंबर भी अदालत परिसर में ही होते हैं। वर्तमान अदालत परिसर के सभी कार्यालय व अदालतें जस्टिस टॉवर में शिफ्ट हो जाएंगी। जिस भूमि पर वर्तमान में जिला अदालत चल रही है और वकीलों के चैंबर भी हैं।
बार एसोसिएशन व सभी अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि टॉवर ऑफ जस्टिस के साथ लगती कई एकड़ सरकारी जमीन है। उसमें से ही जमीन अधिवक्ताओं को चैंबर बनाने के लिए उपलब्ध कराई जाए। वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कहना है कि इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिला था और समस्या से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी और उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अधिवक्ता इससे संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें अपनी मांग को लेकर भूख हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
Airtel के 449 के रिचार्ज में 17,000 का फायदा! अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉल्स और 22 से ज्यादा OTT मिलेंगे अलग से
इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग
Success Story: पिता के छोटे से व्यवसाय में लगा दिए चार चांद... लाखों से करोड़ों में पहुंचा दिया टर्नओवर, कैसे?
ऑफ दि ट्रैक: तीन DNA से जीवन
धनंजय सिंह ने रची थी अजीत हत्याकांड की साजिश! गवाह ने लखनऊ में 4 साल पुराने कांड में शूटर्स को पहचाना