New Delhi, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत के 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में इस साल आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल उन फिल्मों को प्रदान किया जाएगा जो महात्मा गांधी के आदर्शों शांति, अहिंसा और सांस्कृतिक संवाद दिखाती हैं.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष कुल 10 उल्लेखनीय फिल्मों को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए नामित किया गया है. इन फिल्मों का मूल्यांकन एक उच्चस्तरीय जूरी पैनल करेगा जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक डॉ. अहमद बेदजाओई करेंगे. पैनल में शुएयान हुन, सर्ज मिशेल, टोबियास बियांकोन और जॉर्ज डुपॉन्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म विशेषज्ञ शामिल हैं.
नामांकित फिल्मों में विभिन्न देशों और संस्कृतियों की विविध कहानियां शामिल हैं. ब्राइड्स दो ब्रिटिश मुस्लिम किशोरियों की पहचान की तलाश की कहानी है, जबकि सेफ हाउस मध्य अफ्रीका के गृहयुद्ध के बीच मानवता और साहस को उजागर करती है. हाना कोसोवो की महिलाओं के पुनर्वास केंद्र में कला के माध्यम से उपचार की शक्ति दिखाती है और के पॉपर एक ईरानी किशोरी के सपनों और पारिवारिक मूल्यों के संघर्ष को दिखाती हैं.
अन्य प्रमुख फिल्मों में द प्रेसिडेंट्स केक (इराक), द वेव (चिली), याकुशिमा इल्युजन (जापान), तन्वी द ग्रेट (भारत), व्हाइट स्नो (भारत) और विमुक्त (भारत) शामिल हैं. इनमें ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘विमुक्त’ Indian सिनेमा की मजबूत रचनात्मकता और सामाजिक संदेश देती है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

सऊदी अरब क्या इजरायल को मान्यता देगा? अमेरिका दौरे से पहले मोहम्मद बिन सलमान शर्तों पर अड़े, कैसे मनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?

Exclusive Weight Loss Story: रायपुर के न्यूट्रिशनिस्ट 13 किलो वजन घटाकर बने रोल मॉडल

वंदे भारत में स्कूली बच्चाें ने गाया RSS का गीत, केरल सरकार ने बैठाई जांच, रेलवे ने हटाई क्लिप, जानें क्या हुआ?

तालाब से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

स्कूल भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार टीएमसी विधायक को लेकर ईडी ने किये नये खुलासे




