रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लोक आस्था के महापर्व छह को लेकर नगर निगम ने राजधानी रांची के विभिन्न्र घाटों पर साफ-सफाई का काम तेज कर दिया है.
निगम की ओर से रांची के विभिन्न डैम और तालाबों में तेजी से घाटों की सफाई सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है. निगम की ओर से कांके डैम में मिट्टी भराई, स्टोन डस्ट बिछाने, घासों की कटाई और ओपन स्पेस समतल करने का काम जारी है. निगम के अभियंत्रण शाखा की टीम माप-जोख में लगी है, जबकि सफाई कर्मी भी लगतार सफाई के काम में लगे हैं.
इसके अलावा मधुकम तालाब में अतिरिक्त जल निकासी के लिए मोटर लगातार चलाया जा रहा है. वहीं बड़ा तालाब में सुपर सकर मशीन से सफाई कार्य जारी है.
वहीं अन्य तालाबों के किनारे मिट्टी बिछाकर नए सुरक्षित घाट बनाए जा रहे हैं.
निगम की ओर से रांची के अरगोड़ा, पुंदाग, टेतर टोली, बटन, जगन्नाथपुर सहित अन्य तालाबों में सफाई, घास कटाई और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया
मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जयपुर जिला अभ्यास वर्ग में संगठन की नीति, सेवा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर हुआ विचार-विमर्श
ऋषि मेला: ऋषि दयानंद ने पाखंड और अंधविश्वास का सर्वाधिक विरोध किया
9 चौके 2 छक्के और 117 रन! Nat Sciver-Brunt ने रचा इतिहास, बनीं Women's World Cup की 'सेंचुरी क्वीन'