मोरीगांव (Assam), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मोरीगांव जिला अंतर्गत जागी रोड इलाके में आज तडके हुए एक भायवह सड़क हादसे में डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा जागीरोड के सिलचांग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर तड़के 3:00 बजे के आसपास हुआ.
बताया गया है कि क्रेटा कार में सवार पांच लोग जा रहे थे. कार अचानक सिलचांग इलाके
में अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आस्तिक हुसैन के रूप में की गई है. डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई जागीरोड सिविल अस्पताल के मेटरनिटी विभाग में पदस्थ थे. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को नगांव जिला सदर असताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के चलते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते तीनों मृतक व्यक्तियों के शव काफी देर तक कर में फंसे रहे. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like

कौन हैं रंजना प्रकाश देसाई? 8th Pay Commission चेयरमैन जो बदल देंगी आपकी जेब!

चक्रवात 'मोंथा' : दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग बदली, यात्रियों को किया अलर्ट

2 मैचों में झटके 15 विकेट... मोहम्मद शमी ने फिर खोला पंजा, अजीत अगरकर ने आखिरी क्यों रखा टीम से बाहर?

रेलवे स्टेशन पर 'मिशन नन्हीं परी', प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती ने महिला कॉन्सेटबल को किया सैल्यूट

श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व




