पेरिस, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . पेरिस में Monday को आयोजित समारोह में स्पेन और बार्सिलोना की स्टार मिडफील्डर आइटाना बोनमती ने लगातार तीसरी बार महिला बैलन डी’ओर का खिताब अपने नाम किया.
27 वर्षीय बोनमती ने अपनी हमवतन साथी मारियोना कालदेंतेई को पीछे छोड़ा, जो इंग्लैंड के खिलाफ महिला यूरो 2025 फाइनल में स्पेन की पेनाल्टी शूटआउट हार के बावजूद दमदार प्रदर्शन कर रही थीं. हालांकि क्लब स्तर पर बोनमती को निराशा झेलनी पड़ी और उनकी टीम बार्सिलोना महिला चैंपियंस लीग फाइनल में कालदेंतेई की आर्सेनल से हार गई.
यूरो 2025 में बोनमती को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि शुरुआत के दो मैच वह वायरल मैनिनजाइटिस से उबरने के कारण नहीं खेल पाई थीं. इस पुरस्कार में इंग्लैंड की चैंपियन टीम की स्ट्राइकर अलेसिया रूसो तीसरे स्थान पर रहीं.
महिला बैलन डी’ओर 2018 से शुरू हुआ था और अब तक सिर्फ नॉर्वे की आडा हेगरबर्ग और अमेरिका की मेगन रापिनो ही इसे जीत पाई हैं. इससे पहले बार्सिलोना और स्पेन की एलेक्सिया पुटेयास ने लगातार दो बार यह ट्रॉफी जीती थी.
बोनमती अब Football दिग्गज लियोनेल मेस्सी और मिशेल प्लातिनी की उस खास सूची में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार बैलन डी’ओर जीता है.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पराली की आड़ में ₹2 करोड़ की शराब जब्त
मप्रः मंत्री परमार को आयुष के अधिकारियों ने भेंट किया स्कॉच अवार्ड
Final Scenarios: एशिया कप में हो सकता है इंडिया-पाकिस्तान फाइनल, श्रीलंका की दूसरी हार के बाद भी खत्म नहीं हुई हैं उम्मीदें
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत` में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
भ्रष्टाचार पर सीएम भजनलाल की सर्जिकल स्ट्राइक! सात मामलों में जांच और कार्रवाई के निर्देश, अफसरशाही में हड़कंप