रांची, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सेना के कब्जे वाली बरियातू की जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में जेल में बंद रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत के बाद Monday को जेल से बाहर निकले. इससे पहले उनकी ओर से ईडी के स्पेशल जज योगेश कुमार की अदालत में मुचलका दाखिल किया गया. साथ ही उच्चतम न्यायालय की ओर से दिए गए शर्तों का पालन करने का भी लिखित आश्वासन दिया गया. आरोपित छवि रंजन की ओर से कोर्ट में एक-एक लाख रुपये के दो जमानतदार दाखिल किए गए. इसके बाद कोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार के जेल अधीक्षक के पास रिलीज ऑर्डर भेज दिया . इसके बाद वह जेल बाहर निकल गये.
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तार किए गए छवि रंजन की जमानत याचिका को उच्चतम न्यायालय ने 10 अक्टूबर को स्वीकार कर लिया था. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की अदालत ने छवि रंजन को शर्तों के साथ जमानत प्रदान की थी. उन्हें ईडी ने 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में बंद थे. अब जमानत मिलने के बाद उनके बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है.
इससे पहले छवि रंजन की जमानत याचिका ईडी कोर्ट से खारिज होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था. छह अगस्त 2025 को उच्च न्यायालय ने भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की थी. उच्चतम न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए पहले ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. 10 अक्टूबर को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को शर्तों के साथ जमानत दे दी. यह मामला जमीन घोटाले से जुड़ा है. इसमें ईडी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
नासिक में पुलिस ने आपराधिक रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, 65 लोग गिरफ्तार
एसएससी जीडी पीईटी 2025 के परिणाम जारी, 3.94 लाख उम्मीदवारों में से योग्य अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट
52 एकड़ में परिसर, 324 करोड़ लागत, 24 स्पेशल रूम, रोज काम करते हैं 900 मजदूर, कुछ खास होगी विधानसभा की नई बिल्डिंग
IND vs WI: 2-0 से बम्पर जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत ने लगायी छलांग, फाइनल का तैयार हो गया समीकरण
Skin Care Tips- स्किन को बूढ़ा बना रही हैं आपकी ये गलतियां, जानिए इनके बारे में