अगली ख़बर
Newszop

मणिपुर : 13 हेक्टेयर अवैध अफीम की खेती का ड्रोन से किया पर्दाफाश

Send Push

इंफाल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . मणिपुर पुलिस ने सेनापति जिले में ड्रोन निगरानी अभियान के दौरान 13 हेक्टेयर साफ की गई वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से की गयी अफीम की खेती का पर्दाफाश किया.

मणिपुर पुलिस मुख्यालय की आधिकारिक सूचना के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय ग्राम नेतृत्व के साथ 23 सितंबर को किए गए हवाई सर्वेक्षण से पता चला कि ऊपरी और निचले खाबुंग गांवों में विशेष रूप से अफीम की खेती के लिए बड़े पैमाने पर वनों की कटाई की गई है. कई जगहों पर पहले ही अफीम की खेती की जा चुकी थी.

यह अभियान मादक द्रव्य विरोधी प्रवर्तन में एक महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है, क्योंकि अधिकारी अब दूरदराज के वन क्षेत्रों में छिपे हुए अफीम की खेती स्थलों का पता लगाने के लिए मानव रहित हवाई वाहनों को तैनात कर रहे हैं.

खाबुंग के ग्राम प्रधान को पुलिस से मौजूदा अफीम की फसलों को तुरंत नष्ट करने और क्षेत्र में भविष्य में अफीम की खेती को रोकने की आधिकारिक चेतावनी मिली है. साफ की गई वन भूमि सेनापति पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आती है.

मणिपुर अवैध अफीम उत्पादन से जूझ रहा है, जहां किसान अक्सर पकड़े जाने से बचने के लिए दूरदराज के वन क्षेत्रों को निशाना बनाते हैं. राज्य के पहाड़ी इलाकों और घने जंगलों ने ऐतिहासिक रूप से कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए निगरानी को मुश्किल बना दिया है. पुलिस एवं वन विभाग के द्वारा चलाए गये ऑपरेशन के संबंध में किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली. ———————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें