रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन को लेकर शनिवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण, रांची संजय भगत ने की।
मौके पर उन्होंने अबुआ साथी पोर्टल पर लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनके लॉगिन पर शिकायतें लंबित हैं, वे उन्हें शीघ्र निष्पादित करें। उन्होंने ऑनलाइन बैठक के माध्यम से कहा कि जनहित से जुड़ी इन शिकायतों का समय पर समाधान बेहद जरूरी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में विभागवार शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की गई। संजय भगत ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि आम नागरिकों को समय पर समाधान मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पोर्टल पर शिकायतों का लंबित रहना न केवल प्रशासनिक दक्षता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि आम जनता की अपेक्षाओं के खिलाफ भी है।
ऑनलाइन समीक्षा बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी कर्मी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज
राष्ट्र की रक्षा के लिए विचारों में स्पष्टता, उद्देश्य में दृढ़ता और अनुशासन जरूरीः नौसेना अध्यक्ष
जबलपुरः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 21 जुलाई को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल