महाराणा प्रताप वार्ड की मलिन बस्ती में श्रमदान से चला सफाई अभियान
-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 145 मरीज का इलाज
अयोध्या, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . महाराणा प्रताप वार्ड के अबूसराय गोदनाहर का पुरवा में स्वच्छता उत्सव का आयोजन कर नगर निगम ने शहर की मलिन बस्तियों को साफ सुथरा बनाने की साथ ही लोगों में सफाई के प्रति जिजीविषा पैदा करने की मुहिम छेड़ दी है. शहर की एक मलिन बस्ती में यह आयोजन हर सप्ताह किया जाएगा. इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित कर स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें साफ-सफाई से होने वाले लाभ से परिचित कराया गया.
नगर निगम ने सुबह सात बजे अबूसराय गोदनहर पुरवा में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अगुवाई में स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर महापौर ने पार्षद प्रतिनिधि सुफियान, पार्षद रामशंकर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरएम शुक्ल, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ भ्रमण कर श्रमदान के माध्यम से गलियों की सफाई की. उन्होंने तालाब एवं नालियों में जमा कूड़े की निकासी कराई. तालाब से प्लास्टिक समेत हर प्रकार का कचरा हटाने के लिए जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया.
उन्होंने प्राइमरी पाठशाला जाकर सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और मशीन लगाकर प्राइमरी स्कूल के सामने से जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने सफाई विभाग को स्कूल परिसर से झाड़-झंखाड़ हटाने की हिदायत दी. नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस मौके पर नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को पंपलेट का वितरण किया गया तथा सफाई के महत्व से परिचित कराया गया. इस मौके पर महापौर ने कहा कि डेंगू के मच्छर साफ-सुथरे और ठहरे हुए पानी में पनपते हैं. इसलिए घरों के आसपास किसी भी तरह का पानी न इकट्ठा होने दें. उन्होंने लोगों को कूलर तथा प्लास्टिक के अन्य बर्तनों में जमा पानी को तत्काल फेंकने के सुझाव दिए. महापौर ने लोगों से घरों के आसपास खुद सफाई करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि घरों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखें, इससे कूड़ा उठाने वाले टीम को सहायता मिलेगी और सफाई की आधी जंग आप जीतने में कामयाब होंगे.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों को मच्छर के काटने से होने वाली डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के साथ ही जलजनित डायरिया, पीलिया आदि बीमारियों के कारण और बचाव के उपाय से परिचित कराया. नगर स्वास्थ्य अधिकारी की अगवाई में आयोजित शिविर में 145 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गईं और अस्वस्थ लोगों को संभावित बीमारियों से परिचित कराते हुए जिला अस्पताल से संपर्क करने का सुझाव दिया गया.
स्वच्छोत्सव का आयोजन आज
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर 25 सितंबर को सुबह आठ बजे गुप्तारघाट पर नगर निगम स्वच्छोत्सव का आयोजन करेगा. नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में श्रमदान के जरिए एक घंटा स्वच्छता की मुहिम संचालित की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
America: ट्रंप के इस फैसले से हिले दुनिया के पूरे देश, अब लगा दिया इस चीज पर 100 प्रतिशत टैरिफ, भारत पर पड़ेगा ज्यादा असर
सिर्फ न्यूनतम मजदूरी नहीं, रोजगार की संभावना भी देखें...सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात
दे कॉल हिम ओजी: छठे दिन की कमाई में गिरावट, फिर भी 150 करोड़ का आंकड़ा पार
Bigg Boss 19 Promo: फरहाना ने अशनूर की परवरिश पर उठाए सवाल तो मचा बवाल, रैंकिंग टास्क से मचा कोहराम
एक करोड़ तैयार रखो नहीं तो... कपिल शर्मा को धमकाने वाला आरोपी न्यायिक हिरासत में, गैंगस्टर के वायरल मैसेज से मिला आइडिया