बलरामपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) .Chhattisgarh राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती राज्योत्सव 2025 के अवसर पर बलरामपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम आज से आगाज होने जा रहा है.आयोजन स्थल पर आने वाले अतिथियों और आम नागरिकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने पार्किंग की व्यापक व्यवस्था की है, जिससे कार्यक्रम के दौरान यातायात सुचारू बना रहे और लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो.
कार्यक्रम स्थल के आसपास प्रशासन ने कुल पांच पार्किंग जोन निर्धारित किए हैं. इनमें पी-1 को वीआईपी पार्किंग के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां अतिथि, जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने वाहन पार्क करेंगे. वहीं पी-2, पी-3 और पी-4 आम नागरिकों के लिए सामान्य पार्किंग के रूप में रखी गई है, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले दर्शकों के वाहन व्यवस्थित रूप से खड़े किए जा सकें. इसके अतिरिक्त पी-5 पार्किंग मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित की गई है.
राज्योत्सव परिसर तक पहुंचने वाले सभी मार्गों पर दिशा-सूचक बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को पार्किंग स्थल तक पहुंचने में सुविधा हो. साथ ही पार्किंग स्थलों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो वाहनों की एंट्री और निकासी का संचालन करेंगे.
प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग की गई है और वैकल्पिक रूट भी तय किए गए हैं, ताकि भीड़भाड़ की स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
राज्योत्सव के आगाज़ के साथ ही बलरामपुर में उत्सव का माहौल है.मंच सजे हैं, स्टॉल तैयार हैं. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, जिससे कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

India Growth Secret: मोटी तनख्वाह दो तो दिखेगा कमाल... सुपरपावर बनने के लिए भारत के इंजन को चाहिए यह 'तेल', सीक्रेट समझिए

चीनी हैकर्स नई विंडोज की कमियों का उठा रहे लाभ, यूरोपीय राजनयिक मिशनों को बना रहे निशाना

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत के पांच विकेट गिरे, दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी

कौन हैं तेजस्वी सातपुते? जिन्हें सीएम फडणवीस ने सौंपी सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस की जांच, पहले मनवा चुकी हैं लोहा

बाहुबली रॉकेट से नौसेना का सैटेलाइट लॉन्च, पीएम मोदी बोले- 'इसरो की सफलताओं ने राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाया'




