रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी स्थित श्रेष्ठ ज्वेलर्स नाम की दुकान से चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। घटना शुक्रवार की देर रात की है। घटना में आठ से अधिक चोर इस वारदात में शामिल थे। उन्होंने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए गैस कटर से दुकान का शटर काट दिया और अंदर प्रवेश कर गए।
दुकान मालिक को इस चोरी का पता शनिवार को चला। दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने दुकान से पांच लाख रुपये से अधिक के गहने चुराए हैं। हालांकि इस घटना में एक राहत की बात यह रही कि चोर दुकान के अंदर रखी तिजोरी को काटने में असफल रहे। चोरों ने तिजोरी को काटने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर वे केवल बाहर रखे गहनों पर ही हाथ साफ कर के फरार हो गए। अगर वे तिजोरी काटने में कामयाब हो जाते, तो काफी नुकसान होता। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बिहार में गंगा सहित कई नदियां उफान पर, दियारा इलाकों में बढ़ी परेशानी
पाकिस्तान : सिंध में सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत, 60 घायल
महाराष्ट्र में हार के पीछे सीट बंटवारे को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं : राशिद अल्वी
ज्वालापुर में गंगनहर में मासूम बहा, मां बचाई गई, तलाश जारी
वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय संकल्प में छत्तीसगढ़ की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री