फिरोजाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना उत्तर पुलिस टीम ने Saturday को पिछले 13 वर्षों से फरार फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है.
मामला थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ा है. प्रभारी निरीक्षक संजुल पांडेय ने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है जो कि मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला बुधुआ का रहने वाला है. आरोपी अमर सिंह के खिलाफ 13 साल पहले एक केस दर्ज हुआ था. आरोप था कि अमर सिंह ने एक किसान की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किये और उसे किसी अन्य को बेच दिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी लेकिन वह फरार था.
उन्होंने बताया कि जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि Saturday को सूचना मिली कि जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल अमर सिंह टापा खुर्द के पास मौजूद है. इस सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव आयोजित करेगी भाजपा

गंगा की स्वच्छता, अविरलता, निर्मलता व निरंतरता को गंगा एक्ट लाना जरूरी : उमा भारती

सुंदर औरˈ सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

अयोध्या में संपन्न हुई राम यात्रा: मोरारी बापू के कथा वाचन के साथ हुआ आस्था के गृह-आगमन का शुभ समापन

वाराणसी में गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने, थूकने पर लग रहा जुर्माना





