अररिया, 05 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .
अररिया में तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ Saturday शाम से रातभर मूसलाधार बारिश हुई.जिससे पूरा शहर जलमग्न हो गया.
अररिया जिला में सड़क पर पानी का जमाव हो गया.सबसे खराब हालत फारबिसगंज शहर में मुख्य बाजार सदर रोड का रहा,जो पूरे पानी में डूब गया.जिसके कारण आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
तेज हवा के कारण फोरलेन सड़क एनएच 27 और फारबिसगंज कुरसेला स्टेट हाइवे में कई स्थानों पेड़ गिर जाने के कारण यातायात पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.
Gujarat के पोरबन्दर से आसाम के सिलचर तक जाने वाली एनएच 27 फोरलेन सड़क पर ढोलबज्जा के निकट पेड़ बीच सड़क पर गिर गया,जिससे यातायात बाधित हो गया है.
फारबिसगंज और रानीगंज के बीच में भी कई स्थानों पर स्टेट हाइवे सड़क पर पेड़ की टहनी टूटकर सड़क पर गिर गई.विभिन्न स्थानों पर पेड़ और टहनियों के सड़क पर गिर जाने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की कतारें खड़ी हो गई है और जाम जैसे हालात पैदा हो गए हैं.तेज हवा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों घर उजड़ गए हैं.तेज मूसलाधार बारिश के कारण बिजली गुल हो गई.जिसके कारण आमजनों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
फारबिसगंज शहर की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है.मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य बाजार सदर रोड जलमग्न हो गया है.सड़क पर घुटना भर पानी भर गया है.वहीं कई दुकानों में सड़क पर फैले नाला के गंदा पानी के साथ बारिश का पानी घुस जाने के कारण दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.सबसे ज्यादा दिक्कत बाजार में पैदल चलने वाले लोगों को उठानी पड़ी.वहीं सड़क पर फैले पानी और गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.बिजली गुल रहने के कारण पूरा शहर अधंकारमय हो गया है.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Trump Warning To Hamas: 'हमास ने गाजा शांति समझौता न किया तो बहुत खूनखराबा होगा', डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी चेतावनी
झारखंड कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नई टीम पर विवाद, कोडरमा में विरोध शुरू
जनसंघ के संस्थापक कैलाशपति मिश्र की 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि, सादगी और समर्पण की मिसाल
जमशेदपुर की सिटी बसें कबाड़ बन गईं, झारखंड पर्यटन निगम नीलामी के लिए तैयार
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान! जानें परिवार की खुशी के बारे में