चंपावत, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान यातायात व्यवस्था और मार्ग सुधार कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को चौड़ीकरण और मार्ग सुधार कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने जोर दिया कि निर्माण कार्य के दौरान भी यातायात सुचारु बना रहना चाहिए, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. इसके लिए वैकल्पिक मार्गों और प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.
जिलाधिकारी ने स्वाला क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़क को समतल करने के साथ-साथ साइड ड्रेनेज कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे बरसात या जलभराव की स्थिति में मार्ग पर कोई समस्या न हो.
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करने और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की सख्त हिदायत दी.
जिलाधिकारी के इस रात्रि निरीक्षण से अधिकारियों में सतर्कता का माहौल देखा गया. निर्माण कार्यों की गति तेज करने के निर्देशों को तत्काल अमल में लाने पर जोर दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

India Oil Imports: भारत में बहुत बड़ा बदलाव करेगी इस महीने आ रही यह तारीख, सरकार की क्यों बढ़ी टेंशन?

पहले चरण का मतदान संपन्न, इस दौरान 1415 गिरफ्तार, पटना में ₹25 लाख नकद और 8 अवैध हथियार जब्त

राजस्थान में कंडक्टर भर्ती परीक्षा में 28 हजार 741 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, उदयपुर में सबसे कम और अलवर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे

Bhabhi Dance Video : छत पर चढ़कर भाभी ने मचाया कहर, देसी लुक में दिखीं इतनी ग्लैमरस कि लोग देखते रह गए!

दुनिया की खबरें: क्या अफगानिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ेगा पाकिस्तान? अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी





