रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेंट जेवियर स्कूल डोरंडा रांची (जूनियर सेक्शन) वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
वहीं कार्यक्रम में डीआईजी, एससीआरबी वाईएस रमेश विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएआर मनीषा तिर्की, फादर अजीत कुमार खेस एसजे, आशीष बुधिया डॉक्स प्रेसिडेंट, सीए फ्रांसिस प्राचार्य संत एंथनी स्कूल डोरंडा, स्कूील के प्राचार्य फा. फुलदेव सोरेंग, सुपीरियर फा. सुधीर कुमार कुजूर शामिल रहे।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेंग ने अतिथियों का स्वागत किया और विजेता छात्रों को आगे भी निरंतर परिश्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय और अभिभावकों को साथ मिलकर छात्रों के विकास के लिए सहयोग करने पर बल दिया।
वहीं उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी छात्र विशिष्ट होते हैं हमें उनकी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए मोबाइल के सदुपयोग पर जोर देते हुए कहा कि हमें इसका उपयोग बुद्धिमता से करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों के संगति पर ध्यान देना चाहिए। ताकि वे देश के एक अच्छे नागरिक बन सकें और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस समारोह में कक्षा केजी से पांचवी तक के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों को अनुशासन, परिश्रम, नेतृत्व, करूणा सहित गुणों के लिए भी उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
स्कूल के पूववर्ती छात्रसंघ डॉक्स ने विजेता छात्रों के लिए पुस्तकें प्रायोजित की। उपप्राचार्य फा. कुलदीप लिण्डा एसजे ने सभी अतिथियों और समारोह को सफल बनाने के लिए जूनियर सेक्शन के कॉर्डिनेटर उषा मैथ्यू सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अमेरिका के 5 ऐसे कॉलेज, जिनकी फीस जानकार छूट जाएंगे पसीने! आप भी जानें
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर