फतेहपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में खागा थाना अंतर्गत साेमवार की रात एक विवाहिता ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने मंगलवार काे बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव में रहने वाले मोती लाल रैदास ने बेटी रेश्मा(19) ने कोतवाली के रमसगरा गांव निवासी रंजीत पासवान से एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. शादी के पांच माह बाद पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और उसे मायके छोड़कर चला गया. तब से वह अपने मायके में ही थी. बीती रात विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की.
मृतका के पिता ने दामाद, उसकी मां(सास) सुमन, ममिया ससुर बडका ऊर्फ ननबुद्दी और ननद पर प्रताड़ित करने का आराेप लगाया है. उनका कहनाहै कि सभी आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से शादी के पांच माह बाद बेटी काे मायके छोड़ गये और लेने नहीं आये. इस बात पुत्री उदास रहती थी और उसने आत्महत्या कर ली. इसी उन्हाेंने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी. —————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
Weather Update: राजस्थान के 6 जिलों में बारिश की संभावना, कई जगहों पर मौसम रहेगा शुष्क
प्रशांत किशोर के नीतीश पर 3 वार! बिहार में भूचाल, क्या अब पलट जाएगी सत्ता, क्या कहते हैं नेता?
हमारे पास चरित्र है, मैं बिकाऊ नहीं' – BSP में जाने की अटकलों पर आजम खान का सधा हुआ जवाब
Telge Projects IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, प्राइस बैंड से लेकर GMP तक जानें पूरी डिटेल
मप्रः पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आज होंगे साक्षात्कार