राजगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में Saturday शाम ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया. हादसे में बाइक चालक को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसे डायल 112 के स्टाफ ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. युवक की पहचान 30 वर्षीय दशरथ पुत्र बापूलाल गुर्जर निवासी अमरपुरा थाना मलावर के रुप में हुई है. हादसे की जानकारी लगते ही घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ट्रंप की धमकी पर चीन ने कहा, “अमेरिका अपना रहा दोहरा मापदंड”
विशाखापत्तनम: एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में मिताली राज स्टैंड और रावी कल्पना गेट का अनावरण
क्षत्रिय समाज का योगदान हर युग में रहा है : बृजभूषण सिंह
आजम खान को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली, जेल से आने के बाद से चर्चाओं में थे आजम खान
IND vs WI Highlights: टीम इंडिया के फॉलोऑन का वेस्टइंडीज ने दिया करारा जवाब... तीसरे दिन तुल गया मुकाबला, भारतीय गेंदबाज नजर आए बेबस