वाराणसी, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बृहद स्वरूप में मनाए जाने वाले देव दीपावली पर्व में शामिल होने वाले लोगों को ट्रैफिक बदलाव से थोड़ी समस्या हो सकती है. वाराणसी में देव दीपावली के मद्देनजर ट्रैफिक रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है. गौदोलिया से दश्वाशमेध क्षेत्र में आने वाले तमाम वाहनों को एक से दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले चौराहों पर ही रोक दिया जाएगा. देव दीपावली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक में बदलाव किया गया है.
वाराणसी के पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि देव दीपावली के कारण ट्रैफिक में कुछ बदलाव रहेगा. मैदागिन चौराहे पर वाहनों को चौक होते हुये गौदोलिया की दिशा में जाने से रोका जाएगा. मैदागिन के टाउनहॉल मैदान में बनी पार्किंग में वाहन खड़े किए जा सकेंगे. इसी तरह बेनिया बाग की ओर से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को बेनियाबाग पर ही रोका जाएगा और वहां बनी पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जा सकता है.
पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि रामपुरा चौराहा, लक्सा चौराहा, अग्रवाल चौराहा, सोनारपुरा तिराहे से गोदौलिया की ओर बढ़ने वाले वाहनों को वहीं पर रोका जाएगा. गोदौलिया की ओर आने वाले किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं रहेगी, उन्हें डायवर्ट करके पार्किंग की तरफ भेजा जाएगा. देव दीपावली के दूसरे दिन सुबह तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

एसआईआर को लेकर सपा नेता अबू आजमी का बयान- सत्यापन के बाद ही नाम जोड़े या हटाए जाएं

बिहार में एनडीए के पक्ष में चल रही एकतरफा लहर : ब्रजेश पाठक

बैंक डकैती कांड के दोषी को 10 साल की सजा

पासपोर्ट की अवधि तय नहीं तो पासपोर्ट प्राधिकरण को एक वर्ष की वैधता वाला पासपोर्ट जारी करना उचित : उच्च न्यायालय

भारतीय सेना की आत्मनिर्भर ड्रोन क्रांति, भविष्य के युद्धक्षेत्र के लिए तैयार





