जबलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जबलपुर में तीन बड़े युवा व्यवसायों की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. खवासा वार्डर पर मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन की बस और ट्रक की चपेट में आ गया. बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को नागपुर से साहनी टेंट के संचालक कपिल साहनी, रेस्टोरेंट संचालक अमित अग्रवाल और ज्बालि रेस्टोरेंट व मचान ढ़ाबा संचालक संजय (मोनू) अपने वाहन ग्रैंड विटारा से जबलपुर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया. हादसे की सूचना मिलते ही जबलपुर से उनके परिजन व मित्र दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार, कार में सवार तीनों व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया.पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कराया.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

नीमकरौली बाबा के अमेरिकी भक्त कृष्णदास ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया भजन, श्रीराधा-कृष्ण रस में डूब गए बाबा

Phone Charging Tips: फोन की बैटरी लाइफ हो जाएगी डबल, बस इंजीनियरों का ये कहा मानकर देखें

Enrique Iglesias का मुंबई कॉन्सर्ट, झूमीं मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन से रुबीना दिलैक तक, सेलेब्स ने की शिरकत

जब आखिरी बार महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुई थी भिड़ंत तो क्या हुआ था? देखें भारत का पूरा रिकॉर्ड

शरीरˈ में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं﹒




